नई दिल्ली, जुलाई 8 -- ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन- Reno 14 का नया कलर एडिशन लॉन्च किया है। फोन के नए कलर का नाम Sun & Moonlight है। ओप्पो ने कहा कि फोन का नया कलर वेरिएंट यूनिक टेंप्रेचर सेंसिटिव फिनिश के साथ आता है, जो आसपास की हीट के अनुसार कलर्स को शिफ्ट करता है। फोन में कंपनी हीट-रिएक्टिव बैक पैनल दे रही है, जो टेंप्रेचर के अनुसार मूनलाइट सिल्वर से सनलाइट ऑरेंज कलर में चेंज हो जाता है। कंपनी ने कहा कि -15 डिग्री में फोन के बैक पैनल का रंग वाइब्रेंट ऑरेंज हो जाता है। वहीं, 70 डिग्री पर यह सिल्वर कलर का हो जाता है। 11 जुलाई से शुरू होगी सेलओप्पो ने यह भी बताया कि ट्रांजिशन के दौरान फोन के बैक पैनल पर दोनों कलर एकसाथ भी देखे जा सकते हैं। इससे यह फोन दिखने में काफी शानदार लगता है। खास बात है कि यह पूरा प्रोसेस ऑटोमैटिक है और वातावरण पर आध...