नई दिल्ली, जनवरी 1 -- OPPO A5m 5G launched: ओप्पो तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। ओप्पो ने चुपचाप अपने घरेलू बाजार यानी चीन में अपना Oppo A5m 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वैसे, इस डिवाइस का नाम नया है, लेकिन यह चीन में लॉन्च किए गए Oppo A5x 5G डिवाइस की हूबहू कॉपी है। दोनों स्मार्टफोन एक ही मॉडल नंबर, PKW110 के साथ आते हैं। फोन 6000mAh बैटरी से लैस है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर...Oppo A5m 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो एचडी प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 264 पीपीआई स्क्रीन डेंसिटी, 1000 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट और 16.7 मिलियन कलर्स के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है, ...