नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- ओप्पो आजकल अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज - Oppo K15 Turbo को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी इस गेमिंग फोकस्ड फोन को पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। फोन के बारे में सितंबर से ही टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की नई-नई लीक आ रही है। एक पिछली लीक में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन कहा था कि K15 टर्बो स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, K15 टर्बो प्रो में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 ऑफर करने वाली है। अब जो नई लीक आई है, उसके अनुसार ओप्पो की नई सीरीज के फोन डाइमेंसिटी 9500 सीरीज के चिपसेट से लैस होंगे।डाइमेंसिटी 9500s चिपसेट से लैस हो सकता है फोन डीसीएस ने कहा कि K15 टर्बो प्रो 6.78 इंच के OLED LTPS डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा। लीक के अनुसार फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल...