नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- ओप्पो अपनी रेनो 15 सीरीज के नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Reno 15C है। कंपनी ने इस फोन को रेनो 15 सीरीज के लॉन्च इवेंट में टीज किया था, लेकिन इससे फीचर या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। ओप्पो ने इस फोन को 'entry-level choice' बताया, जो ट्रेंडी लुक्स, स्मूद परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी के साथ आएगा। इसी बीच फोन के बारे में नई लीक सामने आई हैं, जिनमें फोन के लगभग सारे जरूरी हार्डवेयर की डीटेल्स सामने आ गई है।12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार रेनो 15C 6.59 इंच के LTPS OLED फ्लैट डिस्प्ले से लैस होगा। डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन को कंपनी 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इं...