नई दिल्ली, जुलाई 12 -- ओप्पो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo K13 Turbo को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी नई सीरीज को चीन में 21 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज में दो फोन- K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। लॉन्च से पहले चीन के सोशल मीडिया सर्कुलेट हो रहे प्रोमोशनल मटेरियल में पर इन दोनों फोन के चिपसेट की जानकारी सामने आ गई है। वीबो पर लीक हुए पोस्टर के अनुसार ओप्पो K13 टर्बो प्रो स्मार्टफोम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक वॉरियर, फर्स्ट पर्पल और नाइट सिल्वर में आएगा।16जीबी तक की रैम और पावरफुल प्रोसेसर ओप्पो K13 टर्बो की बात करें, तो यह फोन भी 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप...