मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, वसं। ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया। खगड़िया को उपविजेता का खिताब मिला। बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में शहर के मस्जिद चौक स्थित एक शैक्षिक संस्थान में रविवार को यह प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पटना, खगड़िया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के 12 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित बिहार के पूर्व विजेता आशुतोष कुमार शामिल हुए। प्रतियोगिता 6 चक्रों में रैपिड फॉर्मेट में हुई। सभी चक्रों की समाप्ति के बाद अपराजित रहते हुए पटना के आशुतोष कुमार ने विजेता का खिताब हासिल किया। 5 अंकों के साथ खगड़िया के शुभम कुमार को उपविजेता घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, प्रतियोगिता निदेशक राजीव कुमार रं...