मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 10 केन्द्रों पर शुक्रवार से ओपेन बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। दो सत्र की परीक्षा इसबार एक साथ ली जा रही है। पहलीबार स्टडी सेंटर से अलग स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। अबतक स्टडी सेंटर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाती थी। किस केन्द्र पर कौन से स्टडी सेंटर के परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसे टैग करके बिहार बोर्ड की ओर से ही भेजा गया है। इसबार भी परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा ही करवाई जा रही है। स्टडी सेंटर से अलग प्रैक्टिकल परीक्षा का केन्द्र कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर बनाया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत सभी स्टडी सेंटर के कॉर्डिनेटर को निर्देश जारी किया गया है कि संबंधित शिड्यूल के अनुसार परीक्षार्थी केन्द्र पर शामिल होंगे। मैट्रिक के प्र...