नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आजमगढ़ की एक सड़क के बहाने सपा-बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला भी बोला। कहा कि जो काम सपा-बसपा की सरकार में नहीं हुआ वो सीएम योगी के नेतृत्व में पूरा किया गया। एएनआई से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "मैं जब अपनी पार्टी के संगठन के काम को लेकर आजमगढ़ में गया तो देखा कि अहिरौला-कप्तानगंज की दूरी 21 किलोमीटर है, लेकिन सड़क बहुत जर्रर हो गई थी। 21 से 22 साल तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार रही लेकिन उस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया। आजमगढ़ को सपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन तब भी उस सड़क पर काम नहीं हुआ। यह भी पढ...