लखनऊ वार्ता, अक्टूबर 3 -- यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर कोटे में कोटा को लागू करने की मुहिम तेज की है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बसपा प्रमुख मायावती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। राजभर ने हालांकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को पत्र लिखा है लेकिन कांग्रेस, बसपा और राजद को पत्र ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है। राजभर की मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं। पत्र में राजभर ने मांग कि है कि मा. न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित "सामाजिक न्याय समिति" की रिपोर्ट को प्रदेश में तत्काल लागू किया जाए। राजभर ने पत्र में कहा है कि वर्ष 2001 में बनी इस समिति ने अन्य पिछड़ा ...