नई दिल्ली, जुलाई 14 -- यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है। ओम प्रकाश राजभर को यह धमकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई है। युवक ने पोस्ट में लिखा है कि ओपी राजभर को गोली मार दूंगा। यह खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया। सुभासपा के वरिष्ठ नेता और ओमप्रकाश राजभर के अरुण राजभर ने बताया कि इस संबंध में रसड़ा थाने में तहरीर दी जाएगी। बेटे अरुण ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पिता ओमप्रकाश राजभर के लिए जेड+ सुरक्षा की मांग की। वहीं बलिया एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच पड़ताल में पुलिस लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...