नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने फोन किया। राजीव राय यूपी की घोसी सीट से सांसद हैं। उन्होंने यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को हराकर घोसी की सीट जीती थी। घोसी राजभर बहुल सीट मानी जाती है। भाजपा के साथ गठबंधन के बाद भी ओपी राजभर अपने बेटे की यह सीट नहीं बचा सके थे। अमित शाह ने राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था। अमित शाह का फोन आना कई चर्चाओं को जन्म दे गया है। इन दिनों ओपी राजभर को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं और बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने मोर्चा खोला हुआ है। घोसी से ही भाजपा के सांसद रहे हरिनारायण राजभर ने तो शनिवार को ओपी राजभर और उनके बेटे को बदतमीज तक कह दिया। अमित शाह से राजीव राय की हालांकि बहुत लंबी बातचीत नहीं ...