नई दिल्ली, मई 6 -- यूपी के विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का समय है। लेकिन यहां की राजनीति में उथल-पूथल अभी से शुरू हो गई है। खासकर पिछड़ों के वोट बैंक को अपना मानने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टियों ओपी राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी और अनुप्रिया पटेल की अपना दल एस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले ही हफ्ते ओपी राजभर की पार्टी में बड़ी बगावत हुई थी। कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। अब अनुप्रिया की पार्टी अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल और प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। राज कुमार पाल ने पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही उनके पति आशीष पटेल पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राजकुमार पाल ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ...