सीवान, सितम्बर 20 -- सिसवन। चैनपुर ओपी में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 10-12 की संख्या में कुछ लोग थाना में घुस गए और पुलिस के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। इस मामले में चैनपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सिसवन थाना के रामपुर गांव निवासी निजामुद्दीन आलम, जुनेद आलम और इकबाल अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...