पूर्णिया, सितम्बर 24 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी से बदसूलकी और सरकारी कार्य में उत्पन्न करने के आरोप में कुख्यात अमरेन्द्र यादव की तालाश में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि बीती संध्या रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी सदल-बल जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रूपौली उत्तर पंचायत के बेलतरी गांव में संध्या गश्ती में निकली थी। अचानक उसकी नजर अमरेन्द्र यादव के घर के दरवाजे के सामने खड़ी नयी बाइक पर गयी। वह बाइक के नजदीक जाकर जांच-पडताल करने लगी। इसी बीच अमरेन्द्र यादव एवं उसके परिवार के लोगों ने बदसूलकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया तथा जमकर हंगामा भी किया। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम को दी ...