बोकारो, अगस्त 31 -- बरमसिया ओपी पुलिस की ओर से समाज को जागरूक करने,सेवा की जानकारी देने,पुलिस को समाज का सहयोगी समझने व पुलिस को समाज के साथ जोड़ने के लिए दयानंद आदर्श विद्यालय कौड़िया में सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित की गई। ओपी प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र छात्राएं समाज की नींव होती है। इसके लिए व्यस्तता की इस दौर में हमेशा ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए। जिसमें बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए। तेज गति व नश का सेव के बाद नहीं चलाना चाहिए और बाइक के लिए हेलमेट और कार के लिए शीटबेल्ट जरूरी है। मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने,अनजान लिंक को टच न करने,छात्र जीवन में उपयोगी चीजें ही देखने एवं गेम समेत अन्य बुरे एप से बचने के साथ साईबर फ्राड से बचाव के लिए 1930 का उपयोग करने,महिला हेल्प लाइन नंबर 1098,वज्रप...