रामगढ़, जुलाई 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। ओपी जिंदल स्कूल में आयोजित साप्ताहिक वन महोत्सव का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। मौके पर प्राचार्य गुरुदत्त पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों ने वन महोत्सव के पूरे सप्ताह को केवल एक स्कूली गतिविधि न मानते हुए, इसे धरती के साथ संवाद के तौर पर लिया है। सबों ने अपने-अपने स्तर पर वनों के महत्व, जलवायु संकट, प्लास्टिक प्रदूषण, हरित ऊर्जा और सतत विकास लक्ष्यों पर ऐसी प्रस्तुतियां दीं,जो एक गंभीर पर्यावरणीय विमर्श को जन्म देती है। यही नहीं, पोस्टर-बैनर प्रदर्शनी, स्वरचित कविताएं, नाटिका मंचन, पर्यावरण गीत, और भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...