रामगढ़, अगस्त 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि । जिंदल स्टील पतरातू परिसर में ओपी जिंदल बाऊजी की 95वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को भव्य रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ के साथ हुई, जहां बाऊजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात जिंदल क्लब में जिंदल आशा के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और बिरहोर समुदाय के बच्चों के साथ मिलकर प्लांट प्रमुख कृष्ण वल्लभ सिंह, एचआर प्रमुख सहित अन्य विभागीय प्रमुखों ने केक काटा और बच्चों के बीच उपहारों का वितरण किया। वहीं देवरिया पंचायत भवन में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही ओपीजेसीसी कैंपस में भी ओपी जिंदल बाबूजी का जन्मदिवस मनाया गया। साथ ही जिंदल फाउंडेशन ने बालिकाओं के लिए तिरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। गर्ल्स और ...