रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। देश के प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी और जनसेवा को समर्पित ओमप्रकाश जिंदल की 95वीं जयंती 7 अगस्त को देश भर में मनाई जाएगी। इस अवसर पर देशभर में लोगों ने उन्हें स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। हरियाणा के छोटे से गांव नलवा में 7 अगस्त 1930 को ओपी जिंदल का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने अथक परिश्रम, दूरदर्शिता और समाज के प्रति समर्पण से इस्पात उद्योग से लेकर राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए। उन्होंने न केवल जिंदल समूह की स्थापना कर भारत को औद्योगिक दृष्टि से सशक्त किया। बल्कि गांव-गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में 24 घंटे बिजली देने का उनका विजन आज भी ...