वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी डिजिटल हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (ईएमआर) प्रणाली लागू कर यह देश का पहला लेवल-1 ट्रॉमा संस्थान बन गया है, जहां मरीजों का संपूर्ण रिकॉर्ड एक क्लिक पर होगा और डॉक्टर किसी भी समय पुराने इलाज के विवरण देख सकेंगे। ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी में प्रतिदिन छह सौ से अधिक मरीज परामर्श के लिए आते हैं। पहले मरीजों की डायग्नोसिस ओपीडी पर्चियों पर लिखी जाती थी, जिससे फाइल खोने या अपठनीय होने पर परेशानी होती थी। अब ईएमआर प्रणाली लागू होने के बाद मरीज की बीमारी, डायग्नोसिस, जांच रिपोर्ट, दवा का विवरण, डॉक्टर के सुझाव और फॉलोअप डेट डिजिटल सिस्टम में दर्ज होंगे। डॉक्टर मरीज के एमआरडी नंबर से पूरा रिकॉर्ड तुरंत देख सकते हैं। इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि डिजिटल ओपीडी...