नोएडा, जनवरी 23 -- नोएडा। सेक्टर 39 स्थित बाल चिकित्सालय का दंत, माइक्रोबायोलॉजी समेत चार ओपीडी टॉवर नंबर नौ में स्थानांतरित करने का काम चार फरवरी से शुरू होगा। चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार माह के अंत तक इन सभी विभागों का विस्तार हो जाएगा। बीते करीब डेढ़ वर्ष से दंत, माइक्रोबॉयोलाजी, रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग को स्थानांतरित करने के लिए टॉवर नंबर नौ में काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना कि चार फरवरी से ओपीडी को स्थानांतरित करने का काम शुरू होगा। इसमें मरीजों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...