बागपत, जून 18 -- जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं ढर्रें पर नहीं आ पा रही है। मंगलवार को कई चिकित्सक ओपीडी कक्षों से नदारद रहे। मरीज कक्ष के बाहर घंटों तक उनका इंतजार करते रहे। दोपहर के समय मरीजों ने हंगामा किया और सीएमएस से शिकायत की। मरीजों का कहना है कि आए दिन चिकित्सक ओपीडी से नदारद रहते है, जिसके चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बागपत का जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा हुआ है। मरीजों के तीमारदार स्ट्रेचर खींच रहे है, तो खून की जांच कराने में भी मरीजों के पसीनें छूट रहे है। मंगलवार को जिलेभर के 900 से अधिक मरीज उपचार प्राप्त करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, इनमें खांसी, जुकाम के साथ एलर्जी और हड्डी रोग से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित मरीज भी थे। मरीज खुर्शीद, सुभाष, हरबीर और आशीष ने बताया कि वे एलर्जी की चपेट में आए हुए है। सुबह 10 ब...