देवरिया, अप्रैल 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एक्सरे कराने वाले रोगियों की दुर्दशा हो रही है। ओपीडी से एक्सरे व सीटी स्कैन तक जाने में रोगी छोटे बड़े 15 गढ्ढों से होकर गुजरते हैं। इन गढ्ढों पर लोग हिचकोले खाने को विवश हैं। मेडिकल कालेज की ओपीडी से एक्सरे सेंटर की दूरी करीब दो सौ मीटर है। यहीं बगल में सीटी स्कैन सेंटर भी है। गंभीर रोगियों को डॉक्टर एक्सरे व सिटी स्कैन जांच के लिए लिखते हैं। इनको रोगी के परिजन स्ट्रेचर पर लेकर जांच कराने जाते हैं। नई बिल्डिंग से निकलकर पुरानी बिल्डिंग में प्रवेश करते ही चैनल के पास ही गढ्ढों से सामना होता है। यहां गढ्ढा इतना जबरदस्त है कि स्ट्रेचर एक व्यक्ति खींच नहीं सकता है। व्हील चेयर का अगला पहिया तो बुरी तरह फंस जाता है। रास्ते में कुछ और छोटे ग...