मोतिहारी, अप्रैल 22 -- मोतिहारी, हप्रि.। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में राजेंद्र भवन में सोमवार को हुई। जिसमें जिले में उपलब्ध हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं, भव्या कार्यक्रम, ओपीडी सेवा सुनश्चिति कराने के साथ एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा समय से अपलोड कराए जाने क़ो लेकर व स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी सेवाओं का प्रखंडवार उपलब्धियों की समीक्षा की गईं। बैठक में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या कार्यक्रम की वस्तिृत जानकारी देने के साथ ही भव्या के सभी मॉड्यूल पर क्षमता वर्धन भी किया गया। मौके पर डीएम की ओर से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारीयों को नर्दिेश दिया गया कि सभी डॉक्टर समय पर ओपीडी सेवा दें व डाटा क़ो अपडेट करना सुनश्चिति करें। सभी मरीजों का शत-प्रतिशत वायटल जांच की जाये।...