भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की फाइलों में ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होती हो, लेकिन यहां के डॉक्टर पूर्वाह्न 11:30 बजे से पहले कोई डॉक्टर ओपीडी में नहीं बैठता है। इसकी पुष्टि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप लाल द्वारा बुधवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण में हो गई। यहां पर पूर्वाह्न 11:30 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं आया था, इसके बाद डॉक्टर पहुंचे। लेकिन आधा दर्जन डॉक्टर प्राचार्य की हाजिरी में गायब मिले। नाराज प्राचार्य ने रजिस्टर पर गायब आधा दर्जन डॉक्टरों को गैरहाजिर (अब्सेंट) कर दिया। लगातार गैरहाजिर मिल रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर मंगलवार को भी मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमा...