फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम जो बदला है उससे सेहत खराब होने लगी है। लोहिया अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को बीमारों की भीड़ रही। 670 पर्चे रोगियों ने बनवाये। आर्थो सर्जन सरकारी कार्य से गये हुये थे इस कारण बीमारों को इलाज के लि भटकना पड़ा। मजबूर होकर बगैर इलाज के ही लौट गए। सुबह 9 बजे के बाद से ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। हृदय रोग के डॉक्टर अवकाश पर थे। इसके चलते हृदय रोगियों को लौटना पड़ा। हड्डी के डॉक्टर संपूर्ण समाधान दिवस में गए थे इस कारण दूर दराज से आए हड्डी रोगी इलाज के लिए इंतजार करते रहे और बाद में लौट गए। सर्जन राउंड पर थे।इस कारण बीमारों को इंतजार करना पड़़ा। चेस्ट फिजीशियन और पैथोलाजिस्ट के पास बीमारों की भीड़ रही। बीमारों ने जो दिक्कतें बतायीं उसके अनुसार दवा दी गयी। कादरीगेट निवासी सत्यप्...