भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर के सर्वर ने धोखा दे दिया। सुबह से ही सर्वर डाउन हुआ तो शाम तक ये स्थिति बनी रही। जिससे मरीजों की पर्ची मैनुअली कटी। वहीं रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी होने के कारण मरीजों को लंबे समय लाइन में रहना पड़ा। गनीमत ये रही कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के कारण आम दिनों की तुलना में सोमवार को महज 33 प्रतिशत मरीज ही ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। सामान्य दिनों में सोमवार की ओपीडी में जहां 2100 से 2200 मरीज इलाज के लिए पहुंच जाते हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर आवाजाही के लिए आई बाधा के कारण मरीज सोमवार को घर से कम संख्या में निकले। सोमवार को महज 673 मरीज ही ओपीडी में पहुंचे। इधर सर्वर ने धोखा दिया तो मरीजों की पर्ची रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हाथ से ही...