सीवान, मई 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सूबे में करीब सालभर बाद कोरोना वायरस की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्थानीय स्तर पर जिला से लेकर प्रखंड स्तर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित कर किट के जरिए इनकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर के परामर्श पर कोविड की जांच करनी है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर पुष्टि के लिए सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में सैंपल भेजना है। महानगरों से आनेवालों पर भी नजर रखनी है। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ाने और विशेष कोविड वार्ड तैयार की पहल शुरू कर दी है। चूंकि, पहले भी कोविड काल की चपेट में जिले के रहने के कारण एक बार कोविड की दस्तक ...