देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में मौसमी बुखार,सांस व कान दर्द के रोगियों की संख्या इन दिनों बढ़ गई है। मेडिसिन विभाग के ओपीडी में मंगलवार को बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। वहीं सर्जरी,नाक-कान- गला (ईएनटी) व हड्डी विभाग के चिकित्सक कक्ष के बाहर भी मरीजों की लम्बी लगी रही। जिससे अव्यवस्था के बीच मरीज फर्श पर बैठ कर आपनी बारी का इंतजार कर इलाज कराए। मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण मेडिकल कालेज के ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सर्द- गर्म होने के कारण अधिका संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। बारिश में भीगने से अधिकांश लोग बुखार, सर्दी व सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या को लेकर मेडिकल कालेज के ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वहीं कान दर्द की समस्या भी लोगों ...