बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। बवाल के दूसरे दिन शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ न के बराबर रही। पर्चा काउंटर से लेकर पैथलाजी और दवा काउंटर पर गिनती के मरीज रहे। ओपीडी में अचानक से हड्डी रोड विशेषज्ञ को दिखाने के लिए मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कई मरीज हाथ-पैर पर लगी चोट का इलाज कराने पहुंचे। अधिकांश मरीजों ने पूछने पर बताया कि घर में काम करने के दौरान चोट लग गई। शनिवार को जिला अस्पताल गेट के दोनों तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा। एक दिन पहले हुए बवाल का असर ओपीडी पर भी दिखा। पर्चा काउंटर दोपहर 12 बजे तक करीब खाली हो गया था और बमुश्किल 7-8 मरीज ही लाइन में लगे थे। जबकि इस समय वायरल बुखार, मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ते मरीज की वजह से पर्चा काउंटर पर लंबी लाइन लगती रही है। शनिवार को ओपीडी में फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन को दिखाने के लिए कम मर...