गोरखपुर, जुलाई 30 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। मानसून सीजन में सीएचसी के साथ ही महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के ओपीडी में बदन दर्द के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों की मानें तो इसका मुख्य कारण बरसात के साथ ही बदलता हुआ मौसम है। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. जीपी गुप्ता बताते हैं कि इस समय ओपीडी में बदन के साथ बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज बढ़े हैं। कई मरीज जो लम्बे समय से पीड़ित हैं जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट टायफायड के भी आ रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज वायरल के हैं। उन्हें जरूरी दवाओं के साथ ही सतर्कता बरतने के सलाह दिए जा रहे हैं। वहीं आयुष विवि में आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होमियोपैथिक विधा से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी में बुखार के मरीज बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि ...