हापुड़, नवम्बर 17 -- बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने लगी हैं। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी दो हजार पार रही। इनमें 300 से अधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। वहीं, क्षेत्र के गांव मतनौरा में चिकनगुनिया के छह संक्रमित मरीज मिले हैं। चिकनगुनिया से रोकथाम के लिए जगह-जगह लार्वा नष्ट किया जा रहा है। बदलते मौसम में जिले में बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। बुखार के साथ डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया भी दम भर रहा है। सोमवार को छुट्टी के बाद जिले के अस्पताल खुले। यहां सीएचसी हापुड़ में मरीजों की लंबी कतार लग गई। ओपीडी में 1250 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें 180 मरीज बुखार के उपचार के लिए ...