बागपत, सितम्बर 25 -- सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। बुखार से पीड़ित मरीज सबसे अधिक संख्या में इलाज के लिए पहुंचे। बागपत के जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को एक हजार से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ने के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। बड़ी संख्या में मरीज वायरल बुखार से पीड़ित होने के कारण इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज भी आ रहे हैं। आगामी कुछ दिनों तक वायरल संक्रमण का प्रकोप बने रहने की आशंका है। जिसके मद्देनजर मरीजों की संख्या अधिक रहने के दृष्टिगत ओपीडी में व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने पर खास फोकस किया गया है ताकि मरीजों को असुविधा नहीं हो। ---- बुखार होने पर लापरवाही करना हो सकत...