जहानाबाद, सितम्बर 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के दौरान काफी लचर व्यवस्था देखी गई। आए मरीजों ने बताया कि शिविर के कारण महिलाओं की काफी भीड़ में मात्र एक महिला चिकित्सक को ओपीडी में प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन सामान्य तौर पर आए मरीजों के लिए ओपीडी में 12:00 बजे तक डॉक्टर नहीं देखे गए। मरीजों की शिकायत पर इस संबंध में जब स्वास्थ्य प्रबंधक वीरेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक तो चिकित्सकों की कमी है दूसरे यहां से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अन्यत्र भेजे जाने से यह समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि 12:00 बजे के बाद ओपीडी में डॉक्टर शशिकांत के द्वारा जांच शुरू की गई। लोगों ने बताया कि हुलास गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक तो विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रति नियुक...