देवरिया, मई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ने के साथ ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ गईं। मरीजों को चिकित्सक कक्ष के सामने करीब दो- दो घण्टे इंतजार करने के बाद इलाज मिल सका। मौसम में परिवर्तन होने से मेडिसिन विभाग के ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही, भीड़ के कारण परिसर में पैर रखने तक का भी जगह नही बचा था। वहीं हड्डी व सर्जरी विभाग में लाइन लम्बी होने से चिकित्सक कक्ष में बगल से घुसने को लेकर हंगामा होता रहा। जबकि कई मरीज भीड़ देखकर वापस भी लौट गए। मेडिकल कोलज के ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, भीड़ के कारण मरीजों को चिकित्सकों से दिखाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रजिस्ट्रेन कांउटर पर तो दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के बाद भीड़ बिल्कुल ही खत्म...