पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय की ओपीडी में इन दिनों दिल और उच्च रक्तचाप (बीपी) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात यह हैं कि फिजीशियन कक्ष के साथ-साथ सीएमएस के कक्ष में भी मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज जांच और परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे ओपीडी में खासा दबाव देखने को मिल रहा है। बदलते मौसम, अनियमित दिनचर्या, तनाव और खानपान में लापरवाही के चलते हृदय और बीपी से जुड़ी समस्याएं बढ़ी हैं। कई मरीज ऐसे भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें पहले से बीपी या हृदय रोग है और ठंड-गर्मी के बदलाव से उनकी परेशानी बढ़ गई है। सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की हैं। बताया कि ओपीडी में दिल और बीपी के म...