बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड के बढ़ने के साथ ही चर्म रोग के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। खुजली, दिनाय व डेंड्रफ के मरीज काफी संख्या में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चर्म रोग विभाग में चिकित्सा कराने पहुंच रहे है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन चर्म रोग से जुड़े ढाई सौ से ज्यादा मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सक मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं लिख रहे हैं। अस्पताल के भंडार में लगभग सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं। जीएमसीएच के चर्म रोग विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. शिव शंकर शर्मा ने बताया कि खुजली व दिनाय के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुजली के मरीज को अपने कपड़ों व विस्तरों को साझा नहीं करना चाहिए। उन्हें अपने साफ-सफाई पर ध्यान रखन...