देवरिया, मई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के महिला ओपीडी में बुधवार को मरीजों की संख्या अधिक रही। जिससे चिकित्सक कक्ष के सामने फर्श पर बैठकर गर्भवती अपनी बारी का इंतजार करतीं नजर आईं। वहीं मौसम में परिवर्तन होने से मेडिसिन विभाग के ओपीडी में भी मरीजों की अधिक भीड़ रही। जबकि हड्डी विभाग में लाइन में लगे मरीज आपस में धक्का- मुक्की करते रहे। एमसीएच विंग बिल्डिंग का मुख्य दरवाजा बन्द होने से मरीजों को थोड़ी परेशानी भी हुई, मरीजों को घुमकर पीछे के दरवाजे से ओपीडी में जाना पड़ा। मेडिकल कोलज के ओपीडी में बुधवार को भी मरीजों की अधिक भीड़ रही। महिला विभाग, मेडिसिन , हड्डी, सर्जरी, नाक-कान-गला चर्म रोग विभाग में मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। बुधवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद मरीज चिकित्सकों से दिखाने...