रामपुर, नवम्बर 19 -- रामपुर। मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर सुबह नौ बजे से ही पर्चा काउंटर के बाहर मरीजों की लाइन लगी है। मरीजों का कहना था कि आनलाइन व्यवस्था की वजह से पर्चा बनवाने में कठिनाई आ रही है। जिन मरीजों के पास में मोबाइल नहीं थे, उनको काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं चिकित्सकों के कक्ष के बाहर और पैथोलाजी लैब पर भी काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...