मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को तिरहुत प्रमंडल के सभी सिविल सर्जन, एसीएमओ, एनसीडीओ और डीपीएम के साथ बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसमें अपर निदेशक ने सभी जिलों को संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी होने वाले संस्थागत प्रसव का रिकार्ड तैयार करने को कहा। अपर निदेशक कहा कि सीएस इसकी निगरानी रखें कि ओपीडी में डॉक्टर नियमित तौर पर आएं। पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने और बेडशीट गंदा होने पर अपर निदेशक ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी सीएस को सफाई रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच का निबंधन कराया जाए। अपर निदेशक ने पूछ ...