हाजीपुर, मई 18 -- महुआ, एक संवाददाता। यहां अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को देर से महिला चिकित्सक के पहुंचने पर मरीज और परिजनों का जोरदार हंगामा हुआ। हालांकि बाद में मामला शांत हुआ। बताया गया कि महिला चिकित्सक ओपीडी में ढाई घंटे से भी अधिक विलंब से पहुंची। अस्पताल में पहुंचे मरीज और उनके परिजनों का कहना था कि एक तो यहां महिला चिकित्सक खोजने से नहीं मिलती है। प्रसव करने में महिला चिकित्सक कभी नहीं रहती। यहां एएनएम के भरोसे प्रसव मरीज का इमरजेंसी चलता है। जिसके कारण प्रसव पीड़ित को स्थिति बिगड़ने पर रेफर कर दिया जाता है। वही सिजेरियन भी यहां नहीं हो रहा है। जिसके कारण प्रसव महिला को सिजेरियन करने के लिए या तो सदर अस्पताल हाजीपुर भेजना पड़ता है। या उनके परिजन निजी अस्पताल की ओर रुख करते हैं। इधर शनिवार को ओपीडी में महिला डॉक्टर 10:30 बजे तक नही...