भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम छह बजे के बीच तकरीबन ढाई हजार मरीजों का इलाज हुआ। आम दिनों में ओपीडी में औसतन 2000 से 2200 मरीज इलाज के लिए आते हैं। बुधवार को मरीजों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि ओपीडी में लगे दोनों वाटर कूलर का पानी खत्म हो गया। वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, एक्सरे जांच सेंटर व इंजेक्शन रूम के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग गई। गर्मी व उमस ने मरीजों व तीमारदारों का हाल बुरा हो गया। पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर बाद डेढ़ बजे के बीच तीन मरीज बेहोश हो गये। इसमें एक छह माह की गर्भवती महिला रही। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। संसाधनों की बेहतर उपलब्धता हरेक मरीज क...