सीतामढ़ी, अप्रैल 12 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी में शुक्रवार को दूसरी शिफ्ट में डाक्टर के अधिक समय तक नहीं पहुंचने पर मरीजों ने हंगामा किया। एक ही डाक्टर ओपीडी में और इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे। गायब हड्डियां के डा. राहुल राणा, डा राजीव कुमार दूसरी पाली नहीं पहुंचे, इस कारण जमकर हंगमा हुआ। इमरजेंसी के एपी झा की डिव्यूटी थी लेकिन डा. अमीत कुमार ने ओपीडी और इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे। जिससे मरीज को काफी परेशान हुआ गोद लेकर मरीज बेड नहीं मिलने पर हंगामा किया। उधर, परिहार अंदौली से रेफर होकर आया मरीज राम नाथ दास का हाथ टूटा हुआ था। हाथ का पलास्टर कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड में रो रहे थे‌। डा. ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। लेकिन पलस्तर के इंतजार में इमरजेंसी गेट पर बैठा रह गया। प्रबंधक विजय चंद्रा झा को कहा है की य...