रामपुर, नवम्बर 17 -- रामपुर। एक दिन के अवकाश के बाद सोमवार को खुली जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को चिकित्सकों के न होने से परेशान होना पड़ा। यहां पर जनरल फिजीशियन की कुर्सियां खाली पड़ी थीं और मरीज उनका इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कत हुई। जिला अस्पताल में पहले से चिकित्सकों के तमाम पद खाली पड़े हैं। जो चिकित्सक हैं, उनमें कुछ अवकाश पर तो कुछ कोर्ट एविडेंस की वजह से ओपीडी में नहीं होते हैं। सोमवार को छाती रोग विशेषज्ञ डा. डीके वर्मा का केबिन बंद था। पता चला कि वह अवकाश पर गए हुए हैं। जनरल फिजीशियन डा. दशरथ सिंह भी कोर्ट एविडेंस की वजह से ओपीडी में नहीं बैठे थे। ऐसे में एक साथ दो चिकित्सकों के न होने से सामान्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उपचार कराने में काफी असुविधा हुई। मरीज दूसरे चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे त...