देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में मंगलवार को चर्म व श्वांस रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में अव्यवस्था के बीच रोगी दो-दो घण्टा इंतजार करने के बाद अपना इलाज करा सके। वहीं भीड़ के बीच रोगी गर्मी से बेहाल रहे, हाथ में लिए पर्ची व कपड़े से हवा करते हुए नजर आए। गर्मी से सबसे अधिक परेशानी हड्डी विभाग में रोगियों को हुई। मेडिकल कोलज के ओपीडी में मंगलवार को चर्म व श्वांस रोगियों की संख्या अधिक रही। श्वांस रोग विभाग में सबसे अधिक मरीज खांसी व सांस की समस्या को लेकर पहुंचे थे। वहीं चर्म रोग विभाग में खुजली व अन्य समस्याओं को लेकर रोगी उमड़े थे। सुबह रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलते ही मरीजों की लाइन लग गई, रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची लेने के बाद मरीज अपने को दिखाने के लिए चिकित्सक कक्ष के सामने पहुंच...