मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हर दिन 500 से अधिक लोगों की अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच होती है। ओपीडी में घंटों कतार के बाद मरीजों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। हर दिन इन दोनों जांच के लिए भी लंबी कतार मेडिकल कॉलेज में लगती है। मुजफ्फरपुर के अलावा उत्तर बिहार के मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज और छपरा तक से भी मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। मरीजों का कहना है कि घंटों इंतजार के कारण उनका मर्ज और बढ़ जाता है। अल्ट्रासाउंड की तारीख तो एक दो दिन में मिल जा रही है, लेकिन मेडिकल में एक्स-रे कराना अब भी टेढ़ी खीर है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल एसकेएमसीएच में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराना मरीजों के लिए युद्ध जीतने से कम नहीं है। सुबह से...