बुलंदशहर, जुलाई 8 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में आए दिन अव्यवस्था देखने को मिल रही है। अब सोमवार को ओपीडी में एक मरीज के परिजन खुद स्ट्रेचर खींचते हुए नजर आए, लेकिन किसी कर्मचारी ने ध्यान तक नहीं दिया। रविवार रात मोहनकुटी निवासी रोहित सिंह को घर जाते समय बाइक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह घायल हो गया और दाएं पैर में चोट लग गई। सोमवार सुबह परिजन रोहित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। प्लास्टर लगाने के बाद रोहित को वार्ड में भर्ती करने के लिए ले जाना था। स्ट्रेचर उसके साथ आए तीमरादार खुद इमरजेंसी से लेकर आए और मरीज को लेटाकर वार्ड तक ले जाने लगे, जबकि यह काम जिला अस्पताल के वार्ड बॉय का है। हालांकि इस तरह की लापरवाही के मामले पहले भी सामने आते रहते हैं, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया है। सीएमएस डॉ. प्रद...