श्रावस्ती, सितम्बर 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। मंगलवार को इलाज कराने आई एक युवती डाक्टर को दिखाने के लिए ओपीडी के बाहर खड़ी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थी। इस दौरान युवती अचानक बेहोश होकर गिर गई। इसे लेकर हड़कम्प मच गया। परिजनों ने आनन फानन उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। भीषण गर्मी व बारिश के बीच जिले में वायर फीवर जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ गई है। सीएचसी के साथ ही जिला अस्पताल में प्रतिदिन भारी संख्या में मरीज देखे जा रहे हैं। वहीं वार्डों में भी तमाम मरीज भर्ती हो रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के पुरैनिया निवासी माही सिंह (18) पुत्री राजू सिंह सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित थी और मंगलवार को परिजनों के साथ इलाज कराने जिला ...