भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार की बंदी के बाद गुरुवार मायागंज अस्पताल के ओपीडी में जमकर मरीज उमड़े। गुरुवार की ओपीडी में 2263 मरीजों का इलाज हुआ। सुबह से लेकर शाम तक की ओपीडी में मरीजों का इलाज हुआ। सुबह आठ बजे से मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ तो ओपीडी में मरीजों का इलाज सुबह नौ बजे से। दोपहर 12 बजे तक तो रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर, इंजेक्शन रूम, स्त्री एवं प्रसव रोग ओपीडी (जीओपीडी), मेडिसिन ओपीडी के बाहर तिल रखने भर की जगह नहीं थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तो मरीजों की लंबी कतार लगी रही। मौसम सुहाना होने के बावजूद दोपहर बाद एक बजे तक ओपीडी में लगे वाटर कूलर के हलक सूख चुके थे और लोग प्यास बुझाने के लिए अस्पताल के बाहर दुकानों से पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...