भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर व दवा वितरण केंद्र पर मरीजों को आधे घंटे से लेकर पौने एक-एक घंटे तक लाइन में लगना पड़ा तो वहीं मरीजों को भूतल पर संचालित अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे जांच सेंटर पर जांच कराने में मरीजों के पसीने छूट गये। इधर गर्मी व उमस ज्यादा हुई तो मरीजों व उनके तीमारदारों के हलक सूखने लगे। ऐसे में ओपीडी में संचालित वाटर कूलर के हलक तो दोपहर साढ़े 12 बजे ही सूख गये। वहीं मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 1959 मरीजों ने इलाज कराया। क्षमता से ज्यादा मरीज आये तो मरीजों को कुछ समस्या हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...