सीवान, फरवरी 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। भव्या प्लेटफार्म पर गुरुवार को ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों द्वारा कराए गया रजिस्ट्रेशन ने एक नया रिकार्ड बना दिया। गुरुवार को बनाए गए काउंटर पर इलाज के लिए कुल 711 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। मरीजों का यह रजिस्ट्रेशन संख्या भव्या प्लेटफार्म पर किए गए पिछले दो वर्षों का सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन संख्या माना जा रहा है। बताया जाता है कि ओपीडी में इलाज के लिए बुधवार को करीब 311 रजिस्ट्रेशन, मंगलवार को 599 व सोमवार को 581, शनिवार को 478 व शुक्रवार को 562 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बताया गया कि इनमें सबसे अधिक मरीज सामान्य ओपीडी में अपना इलाज कराए। गुरुवार की सुबह पहली पाली में विभिन्न रोगों के करीब 250 मरीजों का इलाज किया गया। लक्षण के आधार पर डॉक्टर ने सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं व परामर्श द...